बाबा नगरी में मास व्यापी प्रभात फेरी कीर्तन शुरू

कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से मासव्यापी प्रभात फेरी कीर्तन की विधिवत शुरुआत की गयी. इस अवसर पर देवघर की कीर्तन मंडलियों ने सुबह तीन बजे कीर्तन करते हुए नगर का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 8:26 PM

संवाददाता, देवघर : कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से मासव्यापी प्रभात फेरी कीर्तन की विधिवत शुरुआत की गयी. इस अवसर पर देवघर की कीर्तन मंडलियों ने सुबह तीन बजे कीर्तन करते हुए नगर का भ्रमण किया. सभी दलों ने अलग-अलग दिशाओं में कीर्तन करते हुए भ्रमण किये. इससे पूरा शहर भजनों से गूंज उठा. इसके पहले सभी कीर्तन दलों ने बुधवार शाम को अपने मंदिर में भगवान नारायण की विशेष पूजा कर भजन-कीर्तन किये. इसमें गोपाल कीर्तन समाज बालेश्वर मंदिर, बाबा मंदिर सिंह दरवाजा के बम बम बाबा कीर्तन मंडली, बाबा मंदिर पश्चिम दरवाजा के मसानी समाज आदि कीर्तन मंडली मुख्य रूप से हिस्सा लिया. गोपाल कृष्ण मंडली की ओर से अहले सुबह आजाद चौक से होते हुए नरसिंह टॉकीज होते हुए वैद्यनाथ गली, चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर चौक, शिवगंगा, मानसरोवर होते हुए वापस बाबा मंदिर सिंह द्वार पहुंचे तथा बाबा की हाजिरी लगाकर कीर्तन का समापन किया. यह भजन-कीर्तन का कार्यक्रम पूरे एक माह तक चलेगा. कार्तिक महीने में प्रभात फेरी का विशेष महत्व बताया गया है. कीर्तन करने से भगवान प्रसन्न होते हैं साथ ही कीर्तन को सुनने वाले लोगों को भी इसका फलाफल मिलता है. यह परंपरा बाबा नगरी में दशकों से चली आ रही है. पहले दिन मुख्य रूप से धीरज झा, बिरेश वर्मा, अरुण झा, मनमोहन झा, हीरो बाबा, सोहन झा, सौरभ झा आदि ने कीर्तन किया. बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली की प्रभात फेरी आज बाबा मंदिर पूरब दरवाजा स्थित बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली की ओर से शुक्रवार से मास व्यापी प्रभात कीर्तन प्रारंभ किया जायेगा. इसके अलावा फूलचंद मंडली , बसंत कीर्तन मंडली के द्वारा भी कीर्तन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version