पोषण ट्रैकर एप का इस्तेमाल करें आंगनबाड़ी सेविकाएं : पर्यवेक्षिका
मधुपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक आयोजित
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी व सालोन्ती ने हेंब्रम ने की.
आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्या से विभाग को कराये अवगत:
बैठक में आंगनबाड़ी संचालन, मातृ वंदना योजना, भवन, पेयजल, शौचालय की समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. इस अवसर पर पर्यवेक्षिकाओं ने सेविकाओं को बेहतर आंगनबाड़ी संचालन को लेकर कई अहम जानकारी दी. साथ ही उपस्थित सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर से संबंधित विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध करायी. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में हो रही समस्याओं के संबंध में बारी-बारी से समीक्षा की. जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में समस्या है, उसकी रिपोर्ट विभाग को देने का निर्देश दिया. वहीं, सेविकाओं को समय पर आंगनबाड़ी खोलने, साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर परियोजना के कर्मी समेत सेविकायें मौजूद थीं.
———————————————————————–मधुपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है