मारगोमुड़ा. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी ने की. बैठक में पेयजल विभाग, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, बिजली विभाग, जेएसपीएसएल, पंचायती राज विभाग, अबुआ आवास, कृषि आदि विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. वहीं, अनुपस्थित अधिकारी एवं अभियंता पर सदस्यों ने कार्यवाही किये जाने का जाने का मामला उठाते हुए उपायुक्त एवं संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को कार्यवाही के लिए आवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया. वहीं, सदस्यों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों को ठीक कराने का मामला उठाते हुए उसे दुरुस्त किये जाने की मांग की. मौके पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन, उपप्रमुख विनोद हेंब्रम, पंसस मुस्तफा अंसारी, सजारा खातून, साजिद अंसारी, निस्पति मरांडी, जाबीर खान, राजेंद्र मंडल, चंपिया देवी, नीलम कुमारी, सावित्री किस्कू, जैनब परवीन, बीटीएम विवेक भारती, ब्रजेश कुमार, मो सुल्तान आदि मौजूद थे. ————————– पंचायत समिति सदस्यों की हुई मासिक समीक्षा बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है