12.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के अपार आइडी बनाने के काम में तेजी लाये : बीइइओ

करौं के रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने की

करौं. स्थानीय रानी मंदाकिनी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने की. बैठक में मध्याह्न भोजन, शिक्षकों व छात्रों का एसएमएस, ई-विद्यावाहिनी, प्रोजेक्ट इंपेक्ट, उल्लास, रसोईया का डाटाबेस, आयुष्मान कार्ड, बाल संसद, छात्रवृत्ति, पोशाक वितरण, शिक्षकों के नियमित स्कूल आने-जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर बारी-बारी से चर्चा की गयी. वहीं, बीइइओ ने कहा कि विद्यालय में एमडीएम नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण बनाये. छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन मिले इसका ख्याल रखा जाये. कहा कि कुछ विद्यालय मध्याह्न भोजन एवं छात्र-छात्राओं का एसएमएस नियमित रूप से परियोजना कार्यालय को नहीं भेज रहे हैं, वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यवाही किया जायेगा. किसी भी सूरत में मध्याह्न भोजन बंद न हो इसका सभी विद्यालय ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि अपार आइडी बनाने के कार्य में तेजी लाये. सभी विद्यालय छात्र-छात्राओं का अपार आइडी शत-प्रतिशत करने का कार्य करें. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने कहा कि परेशानी हो तो कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलकर समस्या का समाधान करें और परियोजना द्वारा दिए गए किसी भी काम को समय पर पूरा कर रिपोर्ट प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करें. मौके पर कनीय अभियंता परवेज आलम, कुमार प्रणव स्वरूप, दयानंद दास, आनंद प्रकाश सिंह, अरुणा इंद्राणी, सुशील मरांडी, इरशाद आलम, सरिता दास बहमनी टुडू आदि मौजूद थे. —————- शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें