ससुर ने मारपीट कर घर जमाई दामाद को किया घायल
मधुपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी की घटना
मधुपुर. थाना क्षेत्र के चांदमारी निवासी मो कलीम शेख ने अपने ससुर लुकमान अंसारी, चाचा ससुर मुख्तार अंसारी, मुमताज अंसारी, फुफिया सास फहिमा खातुन, ददिया सास मरियम बीबी, सोनी खातुन पर मारपीट कर जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. कलीम ने पुलिस को बताया कि वे अपने ससुराल चांदमारी में घर जमाई के रूप में रहता है. आरोपियों ने मिलकर उसकी सास के साथ बुरी तरह से मारपीट की और घर से भाग जाने को कहा. वे लोग उसे, उसकी पत्नी व सास को घर से निकल जाने के लिए कह रहे थे. इसपर विवाद हुआ तो आरोपी को जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे. इसमें उसका सिर फट गया और जख्मी हो गया. वह बेहोश होकर गिर पड़े. उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है