सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक
मधुपुर में मां सरस्वती की तैयारी अपने अंतिम दौर में है. पूजा को लेकर फलों व पूजन सामग्री की दुकानों में खरीदारी करने में छात्र जुटने लगे हैं.
मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में मां सरस्वती की तैयारी अपने अंतिम दौर में है. पूजा को लेकर फलों व पूजन सामग्री की दुकानों में खरीदारी करने में छात्र जुटने लगे हैं. बाजार में छोटे- छोटे बच्चों ने मां सरस्वती की मूर्ति की खरीदारी कर रहे हैं. पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. चीनी आलू, बैर व गाजर की बिक्री बड़े पैमाने पर हुई है. सुबह से पूरे बाजार में छात्र-छात्राओं व बच्चों की भीड़ उमड़ी पड़ी है. पूजा को लेकर विशेष रूप से फलों व पूजन सामग्री की दुकानों को सजाया गया है. शहर के गांधी चौक, स्टेशन रोड, हटिया रोड आदि जगह में फल व पूजन सामग्री की दुकान लगायी गयी है. पूजा को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. सोमवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना विधि-विधान के साथ की जायेगी. इसको लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है