Loading election data...

प्रभात खबर सम्मान समारोह में मधुपुर के 350 से ज्यादा बच्चे हुए सम्मानित, पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन रहे मौजूद

देवघर के मधुपुर में 350 से अधिक बच्चों को प्रभात खबर सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. इस दौरान राज्य के पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन भी मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की बात कही.

By Kunal Kishore | June 22, 2024 7:16 AM
an image

देवघर : मधुपुर शहर के कुंडू बंगला स्थित मदर इंटरनेशनल एकेडमी के सभागार में शुक्रवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया. सीबीएसई, आईसीएसई, जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं में सफल मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों ने प्रभात खबर के इस प्रोत्साहन कार्यक्रम को जीवन में बदलाव व संघर्ष के लिए ताकत बताया. विद्यार्थियों ने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रभात खबर का सम्मान समारोह हमारा सहायक बनेगा. इस दौरान अतिथियों ने अपना- अपना विचार रखे.

मोबाइल से दूर रह कर भविष्य संवारे बच्चे : मंत्री हफीजुल

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को अपने लक्ष्य पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने छात्र- छात्राओं को मोबाइल से दूर रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बच्चों से पढ़ाई के संबंध में किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो तो वेे हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार है. प्रभात खबर का सराहना करते हुए कहा कि प्रभात छोटी-छोटी खबरों को भी महत्ता देता है. गांव गुरबों की खबर सामने लाता है. उन्होंने कहा कि वे लोग भी क्लब के माध्यम से प्रत्येक साल 15 अगस्त को बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम करते है. उन्होंने कहा बच्चों को आगे बढ़ाने में माता पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पहले अभिभावक बच्चों को बताते थे कि क्या पढ़ना है, परंतु आज बच्चे खुद ही निर्णय करते है कि उनको क्या पढ़ना है. बच्चों को अपने करियर को लेकर जुनूनी बनना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने बेहतर भविष्य को लेकर सही करियर का चुनाव करें और उसी अनुरूप तैयरी करें.

Also Read : फर्जी कृषि पदाधिकारी व कूरियर सर्विस कस्टमर केयर बनकर करते थे ठगी, आठ गिरफ्तार

Also Read : पुलिस पर जानलेवा हमला कर हिरासत से साइबर अपराधी को छुड़ाने के मामले में सात नामजद समेत 30- 40 अज्ञात पर प्राथमिकी

Exit mobile version