कुमैठा में 900 से अधिक वाहन पहुंचे, टैगिंग तथा चालकों को एडवांस देने का काम पूरा
गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुमैठा स्थित पावर हाउस मैदान में अधिग्रहण किये गये अलग-अलग करीब 900 वाहन चुनाव कार्य में जाने के लिए तैयार हैं.
संवाददाता, देवघर: गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुमैठा स्थित पावर हाउस मैदान में अधिग्रहण किये गये अलग-अलग करीब 900 वाहन चुनाव कार्य में जाने के लिए तैयार हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें 206 बस बोलेरो, सूमो एवं स्काॅर्पियो मिलाकर 297 मैजिक 351 एवं विंगर, ट्रैवलर तथा सवारी मिलाकर 65 वाहन अधिग्रहित किये गये हैं. इस तरह चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए कुल 919 वाहन चुनाव कार्य में जाने के लिए तैयार हैं. सभी वाहनों को बूथों के साथ टैग कर स्टिकर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. 10 फीसदी वाहन रिजर्व के तौर पर रखे जायेंगे. रिजर्व वाहन का उपयोग वैसे जगहों के लिए होगा जहां टेकनिकल कारणों से वाहन खराब हो जाये या फिर आवश्यकता के अनुसार ही उपयोग होगा. वाहन चालकों को एडवांस के तौर पर दो दिनों में 20 लाख रुपये के करीब एडवांस के तौर पर नकद राशि का वितरण किया जा चुका है. गुरुवार को सभी वाहनों में ईंधन भराने के बाद बूथों पर रवाना करने के लिए तैयार किया जायेगा. शुक्रवार को अहले सुबह छह बजे से वाहन के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा. इस कार्य में मुख्य रूप से कोषांग के प्रधान लिपिक मनोज कुमार मांझ,परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक संजय कुमार दास, वरीय लिपिक विमल कुमार सिंह, राजीव रंजन, कैलाशपति तिवारी सहित पदाधिकारी एवं कर्मी मिलाकर 80 लोग दिन रात कार्य में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है