कुमैठा स्थित परिवहन कोषांग में एक हजार से अधिक वाहन हुए जमा

झारखंड में दूसरे फेज का मतदान 20 नवंबर होगा. इसके लिए जिले भर में चुनाव संपन्न कराने के लिए परिवहन कोषांग की ओर से करीब 1200 छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. इन वाहनों को कुमैठा स्थित पावर हाउस मैदान में रखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:42 PM

संवाददाता, देवघर : झारखंड में दूसरे फेज का मतदान 20 नवंबर होगा. इसके लिए जिले भर में चुनाव संपन्न कराने के लिए परिवहन कोषांग की ओर से करीब 1200 छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. इन वाहनों को कुमैठा स्थित पावर हाउस मैदान में रखा जा रहा है. इन वाहनों को चुनाव के एक दिन पूर्व यानी 19 नवंबर को सुबह से लेकर शाम तक चुनाव की सामग्री व चुनाव कर्मियों के साथ दंडाधिकारियों की मौजूदगी में रवाना किया जायेगा. रविवार को अधिग्रहण किये गये सभी वाहन संचालकों को सुबह से शाम तक एडवांस राशि का वितरण किया गया. वहीं कोषांग के नोडल अधिकारी सह डीटीओ अमर जॉन आईंद ने बताया कि सोमवार को सभी वाहनों में ईंधन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए रविवार को कोषांग के प्रतिनियुक्त कर्मचारी पूरी रात तक ईंधन कूपन बनाने में लगे रहे. सोमवार व मंगलवार को सभी वाहनों की टैगिंग के अनुसार वाहनों के आगे स्टीकर चिपकाने से लेकर किस वाहन को किस रूट में जाना है, सभी को जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. बुधवार की सुबह से प्रतिनियुक्त चुनाव अधिकारी इवीएम कोषांग से सामग्री लेकर रवाना होंगे. वहीं 10 फीसदी वाहन को कोषांग में रखा जायेगा, ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर आवश्यकता अनुसार वाहन को तुरंत उपलब्ध कराया जा सके.————————— – वाहन संचालकों के बीच एडवांस राशि का किया गया वितरण – आज से वाहनों में ईंधन भराने का काम होगा शुरू, तेल का कूपन हो रहा तैयार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version