बाबा पर जलार्पण कर गदगद हो निकल रहे कांवरिये

श्रावणी मेले के तीसरे दिन 1.07 लाख कांवरियों ने जलार्पण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:00 PM

संवाददाता, देवघर.

श्रावणी मेले मेले के तीसरे दिन कांवरिये बाबा मंदिर पहुंचने के बाद अरघा के माध्यम से जलार्पण कर काफी गदगद् नजर आ रहे हैं. मंदिर के निकास द्वार से नाचते गाते निकलते दिखे. पट बंद होने तक कुल 1,07,707 कांवरियों ने जलार्पण किया. साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 40,121 तथा मुख्य अर्घा से 66,082 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 1504 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. जलार्पण की व्यवस्था से कांवरिये भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. बाबा पर जल चढ़ाने के बाद माता पार्वती पर जल अर्पित करने के लिए रोजाना लंबी कतार लग रही है. माता पार्वती की स्पर्श पूजा से कांवरियों में उत्साह देखा जा रहा है. यहां की कतार को मंदिर में लग रहे कतार को पश्चिम द्वार स्थित नाथबाड़ी से संचालित किया जा रहा है. पूजा कर बाहर निकले अरवल जिले के अविनाश कुमार ने बताया. कि, हम सावन महीने में 15 सालों से आ रहे हैं. हले परिवार के सभी लोग एक साथ आते थे, लेकिन अब दो बार में आते हैं. वर्तमान में परिवार से सात लोग आये हैं. देख रहे हैं कि हर साल व्यवस्था बेहतर हो रही है. मलाल इस बात का है कि सावन में स्पर्श पूजा नहीं कर पा रहे हैं.

सुबह चार बजे खुला बाबा मंदिर का पट

सावन महीने के तीसरे दिन बुधवार को बाबा मंदिर का पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार करीब चार किमी तक पहुंच गयी थी. वहीं दैनिक सरदारी पूजा संपन्न होते ही सुबह चार बजे से अरघा के माध्यम से कांवरियों की जलार्पण को प्रारंभ किया गया.

—————————————

श्रावणी मेले के तीसरे दिन एक लाख से अधिक भक्तों ने चढ़ाया जल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version