9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैरव चतुर्थी पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, एक लाख से अधिक भक्तों ने किया जलार्पण

भैरव चतुर्थी के अवसर पर रविवार को बाबा मंदिर में श्रावणी मेले की तरह काफी भीड़ देखी गयी. मंदिर का पट खुलने से लेकर दोपहर दो बजे तक कतार पंडित शिवराम झा चौक से संचालित किया गया.

संवाददाता, देवघर : भैरव चतुर्थी के अवसर पर रविवार को बाबा मंदिर में श्रावणी मेले की तरह काफी भीड़ देखी गयी. मंदिर का पट खुलने से लेकर दोपहर दो बजे तक कतार पंडित शिवराम झा चौक से संचालित किया गया. वहीं कूपन लेने वालों की कतार मंदिर प्रशासनिक भवन से बाहर निकलकर मंदिर परिसर होते हुए पश्चिम द्वार से होते हुए पेड़ा गली की ओर निकल गयी थी. वहीं भीड़ कंट्रोल करने के लिए एक बार कूपन जारी करने की व्यवस्था को कुछ देर के लिए रोक भी दिया गया, बावजूद पांच हजार से अधिक कांवरियों ने कूपन लेकर बाबा की स्पर्श पूजा की.

सुबह पांच बजे से आम कांवरियों का शुरू हुआ जलार्पण :

बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे खुला. दैनिक पूजा संपन्न होने के बाद पांच बजे से आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया गया. मंदिर का पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार तिवारी चौक तक पहुंच गयी थी. लगातार कांवरियों की संख्या अधिक होने के कारण दोपहर दो बजे तक नेहरु पार्क का पूरा पंडाल भरा रहा. तीन बजे के बाद भीड़ में कमी होने के बाद मंदिर प्रशासन ने राहत की सांस ली. अत्यधिक भीड़ के कारण बाबा मंदिर का पट रविवार को रात नौ बजे बंद हुआ.

कई वीआइपी पहुंचे बाबा मंदिर :

शुभ तिथि होने के कारण सुबह से ही मंदिर में बाबा के सामने माथा टेकने के लिए वीआइपी का आना जारी रहा. इसमें मुख्य रूप से महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज, चतरा विधायक, राज भवन के अधिकारी, पंजाब सरकार के चुनाव अधिकारी, मीडिया जगत के वरीय अधिकारियों के अलावा न्यायिक अधिकारी शामिल थे. पट बंद होने तक करीब एक लाख से अधिक भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया, जिसमें 5349 लोगों ने कूपन लेकर पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें