बलियाचौकी में सीएसपी, दुकान व घर से तीन लाख से अधिक की चोरी
देवघर-सारठ मुख्य पथ पर स्थित कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी स्थित एसबीआइ सीएसपी, एक किराना दुकान व एक घर से चोरों ने तीन लाख से अधिक की चोरी कर ली.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-सारठ मुख्य पथ पर स्थित कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी स्थित एसबीआइ सीएसपी, एक किराना दुकान व एक घर से चोरों ने तीन लाख से अधिक की चोरी कर ली. इसमें नकदी समेत सामान शामिल हैं. घटना को लेकर सीएसपी संचालक प्रेम कुमार महतो व किराना दुकानदार अशोक यादव ने संयुक्त शिकायत कुंडा थाने में दी है. वहीं घर में हुई चोरी मामले में समाचार लिखे जाने तक शिकायत थाने में नहीं दी गयी है. इधर, घटना की सूचना पाकर कुंडा थाने के एएसआइ विजय कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. जानकारी के मुताबिक, प्रेम के एसबीआइ सीएसपी में शनिवार रात चोर ग्रिल का लॉक काटकर व ताला तोड़कर अंदर घुसे. इस दौरान बाहर के सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने ऊपर की दिशा में मोड़ दिया. सुबह मेंआसपास के लोगों ने मोबाइल पर कॉल कर सीएसपी के गेट का ताला टूटे होने की जानकारी दी. इसके बाद वहां पहुंचा, तो देखा कि सीसीटीवी कैमरे को ऊपर की ओर मोड़ दिया गया है. वहीं अलमारी व उसके अंदर का लाॅकर तोड़कर चोर ने नकद करीब 186000 रुपये सहित सीएसपी में रखे लैपटॉप, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन व मोबाइल चार्जर की चोरी कर ली. वहीं बगल में स्थित अशोक यादव केकीरकिराना दुकान का भी ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे. दुकान से 22000 रुपये सहित एक टीन सरसों तेल व एक टीन रिफाइन चोरी कर ली. सीएसपी चलाने वाले प्रेम व किराना दुकानदार अशोक ने मिलकर घटना की सूचना कुंडा थाने को दी. इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों घटनास्थल का मुआयना किया. तीसरी घटना में चोरों ने उमा देवी के घर से कांसा व पीतल के बरतन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. उमा के मुताबिक उसके घर से चोरों ने करीब 30,000 रुपये के सामान की चोरी की है. हालांकि उमा ने समाचार लिखे जाने तक शिकायत थाने में नहीं दी है. कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है