14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमाता को खिलाया चारा, दो सौ से अधिक लोगों ने किया तुला दान

झौसागढ़ी स्थित बैद्यनाथ गोशाला में गोपाष्टमी पर शुरू हुए तीन दिवसीय गोशाला मेले के दूसरे दिन भी सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. गोमाता को चारा खिलाने के लिए बड़ी संख्या में लोग गोशाला पहुंच रहे हैं.

गोशाला मेले में उमड़ रही भीड़ संवाददाता, देवघर झौसागढ़ी स्थित बैद्यनाथ गोशाला में गोपाष्टमी पर शुरू हुए तीन दिवसीय गोशाला मेले के दूसरे दिन भी सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. गोमाता को चारा खिलाने के लिए बड़ी संख्या में लोग गोशाला पहुंच रहे हैं. वहीं शनिवार की सुबह से लेकर रात 11 बजे तक तथा रविवार को भी सुबह से लेकर देर रात तक गोशाला में तुला दान की सुविधा को जारी रखा गया. दूसरे दिन कुल मिलाकर अबतक दो सौ लोगों ने गोमाता के लिए तुला दान किया. इसमें दाता एक ओर तराजू पर बैठ कर अपने वजन के बराबर चारा से तौल कर गोमाता के लिए दान किये. तुला दान अंतिम दिन यानी सोमवार तक जारी रहेगा. वहीं इस मेले में बच्चे झुले का आनंद ले रहे हैं. वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें