पालोजोरी में हुआ 76.61 फीसदी मतदान
पालोजोरी में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
पालोजोरी. विधानसभा चुनाव – 2024 में प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने खासा उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम 5 बजे तक कुल 95088 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, मतदान में महिलाएं आगे रहीं, जिसमें 46082 पुरुष व 49006 महिलाओं ने मतदान किया. इस दौरान कुल 76.61 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह लगभग साढ़े छह बजे से ही लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लगना शुरू कर दिया था. जबकि सुबह के करीब 7 बजे बूथों पर 100 से ज्यादा लोग कतार में लग चुके थे. मॉक पोल के दौरान प्रखंड के चार बूथों में तकनीकी खराबी के कारण वीवीपैट व एक जगह पर बीयू को बदला गया. इसके बाद वोटिंग शुरू हुई. इसके अलावा मतदान के क्रम में तीन बूथों में आंशिक व दो बूथों में पूरे इवीएम सेट को बदला गया. इस दौरान मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहा. वहीं, मॉक पोल के बाद तय समय पर मतदान शुरू हुआ. जबकि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए एसएसबी एवं जैप के जवान तैनात रहे. वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेट व गश्ती दल के पदाधिकारी भी लगातार भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. —————————————————————————————————— सुबह से ही लोगों में दिखा उत्साह 95088 लोगों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है