26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालोजोरी के 145 बूथों में 124293 मतदाता करेंगे लोकसभा के लिए वोट

देवघर के पालोजोरी प्रखंड में महिला वोटरों की संख्या 60899 जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 63394 है . 39 बूथों में महिला वोटर्स की संख्या पुरूषों की अपेक्षा अधिक है.

पालोजोरी . लोकसभा चुनाव 2024 में प्रखंड के 145 बूथों में 124293 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग. इसमें महिला वोटरों की संख्या 60899 जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 63394 है. वोटरों की संख्या की हिसाब से कुमगढ़ा बूथ में सबसे ज्यादा 1490 वोटर हैं. वहीं सबसे कम मतदाता वाला बूथ उपरबांधी है , जहां 307 वोटर हैं. वहीं सबसे ज्यादा पुरूष वोटरों की संख्या वाला बूथ-217 यूएमएस कुमगढ़ा में 789 वोटर दर्ज है, जबकि सबसे कम पुरूष वोटर वाला बूथ संख्या 294 यूपीएस आसनबोनी में 157 वोटर हैं. वहीं सबसे ज्यादा महिला वोटरों की संख्या वाला बूथ संख्या 249 यूएमएस जरमुंडी में 723 वोटर व सबसे कम महिला वोटर वाला बूथ 172 यूएमएस उपरबांधी में 146 वोटर है.

प्रखंड के 39 बूथों में महिला वोटर्स की संख्या पुरूषों से ज्यादा

प्रखंड के 39 बूथों में महिला वोटरों की संख्या पुरूष वोटरों से ज्यादा है. इनमें जीवनाबांध, दगांवांनावाडीह, दहजोरिया, कोलगी, जमुना, पालोजोरी, उत्तरी भाग अनारकली प्लस टू विद्यालय, पूर्वी व पश्चिमी भाग भुरकुंडी, फारासिमल, पिंडरा, बेदिया, जयनगरा, बेनीडीह, गढ़सरा, चंद्रायडीह, बसहा पश्चिमी भाग, चंदानावाडीह, तेलंगा, फाराआम, बिराजपुर, कोरियाडीह, सोनातर, सिरसिया, सिमला, उत्तरी व दक्षिणी भाग रघुवाडीह, उत्तरी भाग प्लस-टू सरसा स्थित खागा, सगरभंगा, जमुवा, ताराबाद, आसनबोनी, उत्तरी व दक्षीणी भाग सिमलगढ़ा, कसमला, सिलगड़िया, बनकट्टी, खरको, बगदाहा बूथ में महिला वोटरों की संख्या पुरूष वोटरों से ज्यादा है, जबकि बूथ संख्या 262 एमएस शितलुडीह चांदपुर में महिला व पुरूष वोटरों की संख्या एक बराबर 256 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें