जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर मां-बेटी की मौत, बेटा बचा
बुधवार की सुबह जसीडीह-मधुपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित अर्जुन नगर हॉल्ट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत हो गयी. दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गये.
प्रतिनिधि, जसीडीह (देवघर).
बुधवार की सुबह जसीडीह-मधुपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित अर्जुन नगर हॉल्ट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत हो गयी. दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गये. मृतकों की पहचान दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली टुंपा देवी (29) और उनकी पुत्री भारती उर्फ नंदनी (5) के रूप में हुई है. आसपास लोगों की सूचना पर मृतका टुंपा देवी के पिता ठाकुर नापित और भाई हेमलाल नापित ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. इधर, घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर जसीडीह थाना के एसआइ रामबचन सिंह पुलिस बलों के साथ व मधुपुर आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पास से एक पैसेंजर ट्रेन का टिकट भी बरामद हुआ है.बीमार मां को देखने मायके आ रही थी महिला, हॉल्ट में उल्टी दिशा से ट्रैक पार कर रहे थे बच्चेजानकारी के अनुसार महिला की मां की तबीयत खराब चल रही थी, जिसे देखने के लिए वह बुधवार को जामताड़ा स्टेशन से आसनसोल -जसीडीह पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर पुत्री व पुत्र के साथ मथुरापुर स्थित अपने मायके जा रही थी. इसी क्रम में अर्जुन नगर हॉल्ट पर ट्रेन रुकते ही उसके पुत्र व पुत्री विपरित दिशा में उतर कर रेलवे ट्रैक पार करने लगे. वहीं, डाउन लाइन में पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. ट्रेन पर नजर पड़ते ही महिला बच्चों को बचाने दौड़ पड़ी, जिसमें मां-बेटी दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. हालांकि, हालांकि, ट्रैक पार कर लेने से टुंपा देवी के बेटे की जान बच गयी.
तीन साल पहले सड़क हादसे में पति की हुई थी मौतपरिवार के सदस्यों के अनुसार, तीन साल पहले टुंपा देवी के पति की भी एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, जिसके बाद से वह मायके में रहकर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
—————————————————-दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है महिला
जामताड़ा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर आ रही मथरापुर स्थित मायकाअर्जुन नगर हॉल्ट पर हुआ हादसा, सूचना पर पहुंची पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है