Deoghar News : बेटी की हत्या के आरोप मां गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव के सिंचाई कूप से तीन वर्षीय बच्ची अन्नू कुमारी का शव बरामद होने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही बेटी की हत्या के आरोप में मां अंजनी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 7:58 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव के सिंचाई कूप से तीन वर्षीय बच्ची अन्नू कुमारी का शव बरामद होने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही बेटी की हत्या के आरोप में मां अंजनी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में मृतक बच्ची के पिता रिखिया थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी किसटू यादव ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप अपनी पत्नी अंजनी देवी पर दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि पिछले आठ-10 महीने से मेरी पत्नी की दिमागी हालत खराब है. वह पागल जैसा व्यवहार करती थी. उसका इलाज रांची में चल रहा था. उसे मायके से विदाई कराकर घर लाये थे और घर में बेटी और पत्नी को रखकर कोलकता मजदूरी करने चले गये. इसी बीच बेटी को लेकर पत्नी भाग गयी और अकेले ही माइके पहुंच गयी. घर में मां द्वारा जानकारी दी गयी कि बेटी को लेकर पत्नी घर से फरार हो गयी है. इस दौरान परिजनों की मदद से काफी खोजबीन किये, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद हम कोलकाता से घर आकर पत्नी से पूछताछ करने पर बताया कि बेटी को कुआं में डाल दिये हैं. पत्नी की निशानदेही पर बेटी का शव पुलिस की मदद से बरामद किया. पुलिस ने पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर बेटी के हत्या के आरोप में अंजनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पु लिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version