Deoghar news : मां शाकंभरी की प्रतिमा स्थापित कर शुरू हुई पूजा, पट खुलते ही उमड़े भक्त

सप्तमी तिथि पर सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों में मां शाकंभरी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गयी. सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना करने के लिए लगी रही

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:31 PM

संवाददाता, देवघर : सप्तमी तिथि पर सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों में मां शाकंभरी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गयी. सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना करने के लिए लगी रही. इससे पहले बेल वृक्ष के नीचे से माता को पालकी में बिठाकर शिवगंगा तालाब व अन्य तालाबों के पास विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों द्वारा ले जाया गया, जहां पर माता को सात स्थानों के जल से शाही स्नान कराया गया. इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना के बाद माता को पूजा पंडाल में प्रवेश कर स्थापित किया गया. इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा सप्तमी तिथि पर स्थापित कर पुजारी आचार्य के द्वारा पूजा अर्चना की गयी. इसमें बाबा मंदिर पूर्व द्वार स्थित घडीदार मंडप, हरलाजोड़ी, हाथी पहाड़, खजुरिया स्थित भैरव घाट, कटाल वन, बेल वन, बसंती मंडप, बिलासी आदि जगहों पर माता की पूजा अर्चना की जा रही है. इससे भक्ति का माहौल बना हुआ है. वहीं पूजा समितियां के द्वारा मंडप व पंडाल को आकर्षक बल्बों की रोशनी से सजाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version