राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही घटवाल, घटवार को मिलेगा आदिवासी का दर्जा : डॉ निशिकांत दुबे

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे चुनाव रणनीति तैयार करने के लिए जरमुंडी पहुंचे और पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के आवास पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:54 AM

सोनारायठाढ़ी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शनिवार को सोनारायठाढ़ी स्थित पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के आवास पर पहुंचकर जरमुंडी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. भाजपा के प्रति क्षेत्र की जनता का उत्साह देख नेता व कार्यकर्ताओं में जोश है. इस बार जरमुंडी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, मौके पर उन्होंने कहा की देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का समुचित विकास हुआ है, डबल इंजन की सरकार बनते ही राज्य का भी समुचित विकास होगा. वहीं कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही घटवाल, घटवार को आदिवासी का दर्जा दिया जायेगा. इसके लिए सभी को एक मत होकर कमल फूल छाप पर वोट करने की अपील की. इधर सांसद के सोनारायठाढ़ी आगमन की खबर सुनते ही सैकड़ो लोग उनसे मिलने पहुचे और सांसद का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सांसद ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मौके पर पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, मगडीहा पंचायत के मुखिया शंकर कुमार राणा, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार, शंकर यादव, नूर मोहम्मद, रोहित कुमार यादव, सुबोध यादव, नंदू राणा, प्रदीप राणा, अरुण राणा, अनिल राउत, उदय साह, संतोष राणा तिलक कुमार राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version