दुमका : एमपी-एमएलए कोर्ट ने देवघर के अभयानंद झा को भेजा जेल, रणधीर सिंह व प्रदीप यादव समेत 12 अन्य हुए पेश

बुधवार को अभयानंद ने न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की, तो न्यायालय ने एक दिन के न्यायिक हिरासत में उसको जेल भेज दिया.अब गुरुवार को उनके जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 1:07 AM
an image

दुमका में एमपी-एमएलए के मामलों के विशेष अदालत बुधवार को सारठ विधायक रणधीर सिंह और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव समेत 12 आरोपी पेश हुए. विशेष न्यायाधीश सह एसडीजेएम जीतेंद्र राम की अदालत ने एक आरोपी अभयानंद झा को जेल भेज देने का आदेश पारित किया. दरअसल उन्हें देवघर कोर्ट से पूर्व में जमानत मिली हुई थी, लेकिन केस दुमका ट्रांसफर होने के बाद उन्हें दुमका के इस न्यायालय से समन और बाद में न्यायालय से वारंट जारी किया गया था.


अभयानंद को न्यायालय में पेश न होने पर जारी हुआ था समन व बाद में वारंट

इसी के आलोक में जब बुधवार को अभयानंद ने न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की, तो न्यायालय ने एक दिन के न्यायिक हिरासत में उसको जेल भेज दिया.अब गुरुवार को उनके जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. वहीं इस केस की अगली तिथि 21 दिसंबर निर्धारित की गयी. बता दें कि यह मामला कि 15 सितंबर 2010 का है, जब देवघर में सुखाड़ की मांग को लेकर दोनों विधायक के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था. उस समय दोनों विधायक जेवीएम में थे. जाम को लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस कारण इनलोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Also Read: देवघर में बनेगा पुलिस प्रशासन का कमांड कंट्रोल सेंटर, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Exit mobile version