13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर निशिकांत दुबे का एक्शन, आधे घंटे के अंदर देवघर एयरपोर्ट को मिला 500 करोड़ की सौगात

शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर देवघर एयरपोर्ट से सफर करने वाले एक यात्री ने वीडियो पोस्ट करते हुए समस्या बताई. दरअसल, देवघर एयरपोर्ट पर भीड़ के कारण असुविधा हो गई थी. सांसद निशिकांत दुबे ने तुरंत केंद्रीय मंत्री से बात की और केंद्रीय मंत्री ने डीपीआर बनाने की सहमति दे दी.

देवघर : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में 500 करोड़ रुपये खर्च करेगा. दूसरी वर्षगांठ पर देवघर एयरपोर्ट को एक साथ कई सौगात मिली. देवघर एयरपोर्ट में पैसेंजर क्षमता बढ़ाते हुए दो मंजिला टर्मिनल व चार एरोब्रिज बनेंगे.

यात्री ने सांसद निशिकांत को बताई थी परेशानी

शनिवार को देवघर एयरपोर्ट से दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली के ओपी गोड़ियाल नामक एक बुजुर्ग पैसेंजर ने टर्मिनल का वीडियो बनाया. वीडियो में दिख रहा है कि एयरपोर्ट पर बैठने की जगह कम होने की वजह से कई बुजुर्ग यात्री खड़े होकर अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. इस वीडियो को अभिषेक अग्रवाल नामक पैसेंजर ने नागरिक उड्डयन मंत्री को एक्स पर पोस्ट करते हुए गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे काे भी टैग किया. जैसे ही सांसद की नजर इस पोस्ट पर पड़ी, उन्होंने सबसे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से फोन पर बात की.

सांसद ने रखा दो मंजिला टर्मिनल का रखा प्रस्ताव

सांसद ने देवघर एयरपोर्ट में यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए दो मंजिला टर्मिनल तथा चार एरोब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया. केंद्रीय मंत्री ने सांसद की मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. चेयरमैन ने सांसद को बताया है कि नयी डीपीआर में देवघर एयरपोर्ट पर अलग से यात्रियों के डिपार्चर व अराइवल की सुविधा होगी. साथ ही प्रति वर्ष एक लाख यात्रियों के बैठने की क्षमता को बढ़ाकर पांच लाख कर दी जायेगी.

Also Read : IRCTC News : झारखंड से बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब से हर शुक्रवार चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से डीपीआर तैयार करने का आग्रह सांसद ने किया

शनिवार को देवघर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में देरी हो गयी. इसी बीच बेंगलुरु की फ्लाइट भी आ गयी. दोनों फ्लाइटों का समय एक होने की वजह से यात्रियों की संख्या करीब 360 हो गयी, जबकि देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल की क्षमता 180 ही है. इस समस्या को देखते हुए सांसद ने केंद्रीय मंत्री से जल्द डीपीआर बनाकर विस्तारीकरण का काम शुरू करने का आग्रह किया है.

क्या कहा सांसद निशिकांत दुबे

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि शुरुआत में देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी. फ्लाइट बढ़ने से यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. यात्रियों की समस्या को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से फोन पर बात कर सहमति बन गयी है. देवघर एयरपोर्ट में दो मंजिला टर्मिनल व चार एरोब्रिज की डीपीआर बनेगी. कुल 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. बड़े शहरों की तर्ज पर बुजुर्ग यात्री सहित अन्य यात्री एरोब्रिज से सीधे फ्लाइट में बैठेंगे. यात्रियों के डिपार्चर व अराइवल की सुविधा होगी.

Also Read : श्रावणी मेले में देवघर आने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से बाबाधाम आना होगा आसान, चलेगी नई ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें