देवघर : सांसद निशिकांत दुबे ने किया दावा, गांडेय उपचुनाव के बाद चंपाई की कुर्सी छीन जायेगी
डॉ निशिकांत ने कहा कि कल्पना राजमहल लोकसभा से लड़ेगी या गांडेय विधानसभा से लड़ेगी, इसका अभी कोई ठिकाना नहीं है.
देवघर : गांडेय विधानसभा उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की कुर्सी छीन जायेगी. उक्त बातें गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय उपचुनाव मुख्यमंत्री बनने के लिए ही लड़ना चाह रही है. अगर कल्पना गांड़ेय उपचुनाव में जीत हासिल करती है, तो सबसे पहले चंपाई सोरेन को ही सीएम पद से हटाकर खुद सीएम बनने का प्रयास करेगी, लेकिन भाजपा गांडेय में भी कल्पना को जीतने नहीं देगी. डॉ निशिकांत ने कहा कि कल्पना राजमहल लोकसभा से लड़ेगी या गांडेय विधानसभा से लड़ेगी, इसका अभी कोई ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अमेठी व रायबरेली जैसी पुश्तैनी सीट छोड़नी पड़ रही है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है, ठीक उसी तरह कांग्रेस को गोड्डा सीट में भाजपा से मुकाबला करने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के राज्य से लेकर दिल्ली तक के नेताओं को लग रहा है कि गोड्डा सीट पर उम्मीदवार उतारना ही बेकार होगा, यह सीट जीतना असंभव है. उन्होंने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किये गये विकास के नाम पर वोट देगी.
गर्मी से पहले ही जलने लगे केबल, शिवगंगा इलाके में दो बार हुई घटना
केबल की मरम्मत करते विद्युतकर्मी.देवघर. इस वर्ष गर्मी शुरू होने से पहले ही शहरी क्षेत्र में लगे बिजली केबल जल कर गिरने लगे हैं. शिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले शाम के समय शिवगंगा के इलाके में केबल में आग लग गयी. इससे केबल जल कर नीचे गिर गया. इससे आसपास के लोग भयभीत हो गये, जबकि उस समय उक्त इलाके में काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद बिजली विभाग की टीम ने लाइन कट कर आग पर काबू पाया. उसके बाद विद्युत कर्मी वहां पहुंचे व केबल की मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल कराया. वहीं सोमवार की दोपहर में एक बार फिर से शिवगंगा इलाके में केबल में आग लग गयी. इससे अफरातफरी मच गयी. इसके बाद विद्युतकर्मी वहां पहुंचे व लाइन बंद करवा कर केबल की मरम्मत की.