Jharkhand News: MP निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली में देवघर DC व झारखंड पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज
Jharkhand News : झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और झारखंड पुलिस के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पीएस में जीरो एफआईआर दर्ज की है. इसमें कहा है कि देवघर पुलिस ने उनके 2 बेटों को गाली दी और डीसी के कहने पर जान से मारने की धमकी दी है.
Jharkhand News : झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और झारखंड पुलिस के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू पीएस में जीरो एफआईआर दर्ज की है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार श्री दुबे ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि देवघर पुलिस ने उनके 2 बेटों को गाली दी और डीसी के कहने पर जान से मारने की धमकी दी है. आपको बता दें कि इससे पहले देवघर पुलिस ने सांसद निशिकांत दुबे समेत 9 लोगों पर वायुयान सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
देवघर एयरपोर्ट को लेकर डीसी व निशिकांत दुबे आमने-सामने
देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा में कथित चूक के मामले में सांसद निशिकांत दुबे और देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के बीच ठन गयी है. देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए यात्रियों द्वारा एटीसी में प्रवेश किया, नाइट ऑपरेशन की सुविधा न रहने के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए क्लियरेंस के लिए दबाव बनाया गया है.
On the complaint of BJP MP Nishikant Dubey, Delhi Police registered Zero FIR against Deoghar DC Manjunath & Jharkhand Police in North Avenue PS. In his FIR, Dubey said that Deoghar Police abused his 2 sons, and threatened to kill him at the behest of the DC. https://t.co/HpqxQjlKph
— ANI (@ANI) September 3, 2022
निशिकांत दुबे समेत 9 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
आपको बता दें कि देवघर पुलिस ने सांसद निशिकांत दुबे, दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढींगरा, पायलट समेत 9 लोगों पर वायुयान सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी डीएसपी सुमन आनंद के बयान पर दर्ज करायी गयी है. ये मामला 31 अगस्त का है. आरोप है कि इस दिन शाम 5:25 बजे चार्टर्ड प्लेन के यात्री डॉ निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, भाजपा नेता कपिल मिश्रा सहित अन्य और उन्हें छोड़ने आये लोगों ने एयरपोर्ट सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया.
Also Read: देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक! सांसद डॉ निशिकांत दुबे-उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री आमने-सामने
Posted By : Guru Swarup Mishra