देवघर : सांसद निशिकांत दुबे ने शिव बारात रूट में लाइट का किया लोकार्पण
महाशिवरात्रि को लेकर पूरे शहर में तैयारियां जोरों पर है. बाबधाम में शिवरात्रि को लेकर भव्य बारात निकाली जाती है..
देवघर : महाशिवरात्रि को लेकर पूरे देवघर शहर को आकर्षक लाइट से सजाया गया है. शुक्रवार को सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शिव बारात रूट का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने शिवलोक के सामने अयोध्या के श्री राम मंदिर के तर्ज पर सजाये गये लाइट का लोकार्पण किया. सांसद ने महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सभी सदस्यों से तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिव बारात काफी आकर्षक होगा. जगह-जगह शिव बरातियों का स्वागत किया जाएगा. शिव बारात की परंपरा देवघर की खूबसूरती को बढ़ाता है. देवघर का शिव बारात काफी विख्यात है. देवघर शहर के सभी समाज के लोग इस शिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं. उन्होंने बाजार के दुकानदारों और मकान मालिकों से अपने-अपने घरों को दिवाली की तरह सजाने की अपील की. इस मौके पर शेषाद्री दुबे, देवता पांडे ,अभय आनंद झा, वीरेंद्र सिंह, हरीकिशोर सिंह, दीपक केसरी सहित कई लोग थे.
नयी रेल लाइन के साथ ट्रेन की सौगात मिलने पर सांसद का महेशमारा में भव्य स्वागत
मोहनपुर-हंसडीहा तक नयी रेल लाइन के साथ-साथ देवघर से डिब्रुगढ़ ट्रेन का सौगात देने पर महेशमारा में समाजसेवी सुनील खवाड़े के नेतृत्व गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का भव्य स्वागत किया गया. मलहारा, महेशमारा, अठमोरिया, ठाढ़ी, दहीजोर आदि गांवों से 500 की संख्या में ग्रामीणों ने सांसद का पहले महेशमारा में स्वागत किया, उसके बाद काफिले के साथ मोहनपुर रेलवे जंक्शन उद्घाटन समारोह में पहुंचे. समाजसेवी श्री खवाड़े ने कहा कि सांसद ने मधुपुर, जसीडीह व देवघर से गोड्डा तक नयी ट्रेनों की झड़ी लगा दी है, साथ ही नयी रेल लाइन बनवायी गयी. इससे गरीब, किसान व मजदूर सस्ते दरों में ट्रेन का सफर कर पायेंगे. अपने घरों से रोज काम करने आने वाले लोग आसानी से देवघर आ पायेंगे. साथ ही बाबा बैद्यनाथधाम से मां कामाख्या मंदिर सहित सिलीगुड़ी, दार्जलिंग, गंगटोक जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. स्वागत करने वालों में सुशील महथा, अजय खवाड़े, सत्यनारायण खवाड़े, ब्रहमदेव राउत, गोपाल महथा, दीपक दुबे, प्रेमचंद राउत, सुनील यादव, मनोज पांडे, बिटू सिंह, पिंटू यादव आदि थे.