1 सितंबर को सांसद निशिकांत दुबे करेंगे मधुपुर व मथुरापुर में फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन
रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 बजे बासुकिनाथ स्टेशन में उद्घाटन समारोह होगा, जबकि मधुपुर व मथुरापुर स्टेशन पर शाम पांच बजे से उद्घाटन समारोह होगा.
एक सितंबर को मधुपुर स्टेशन पर तैयार फुट ओवर ब्रिज और लिफ्ट के साथ-साथ मथुरापुर स्टेशन में निर्मित फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन होगा. रेलवे द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे इनका उद्घाटन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन उपस्थित रहेंगे. इधर देवघर- दुमका रेल लाइन स्थित बासुकिनाथ स्टेशन पर तैयार पहला रिजर्वेशन काउंटर का भी उद्घाटन सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा किया जायेगा.
रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 बजे बासुकिनाथ स्टेशन में उद्घाटन समारोह होगा, जबकि मधुपुर व मथुरापुर स्टेशन पर शाम पांच बजे से उद्घाटन समारोह होगा. आसनसोल के सीनियर डीइइ अजय कुमार द्वारा उद्घाटन समारोह की तैयारी की जा रही है. मधुपुर और मथुरापुर स्टेशन में फुटओवर ब्रिज के साथ-साथ लिफ्ट की सुविधा हो जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
मधुपुर स्टेशन पर लिफ्ट नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. इसके साथ ही बासुकिनाथ स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर नहीं होने से यात्रियों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब रिजर्वेशन काउंटर होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी.
एसटीपीआइ में 31 को करेंगे पहला वीएफएस ग्लोबल एकेडमी का शुभारंभ
देवघर. सरकारों व राजनयिक मिशनों के लिए दुनिया के सबसे बड़े आउटसोर्सिंग और टेक्नोलॉजी सर्विस स्पेशलिस्टों में से एक वीएफएस ग्लोबल जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में अपना पहला वीएफएस ग्लोबल अकादमी शुरू करने जा रही है. 31 अगस्त को मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे वीएफएस ग्लोबल अकादमी का उद्घाटन करेंगे.
वीएफएस ग्लोबल अकादमी अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर 24 सिस्टम साथ मिलकर स्थानीय युवाओं को विश्व स्तरीय हॉस्पिटैलिटी और टेक्नोलॉजी स्किल्स में ट्रेनिंग देने, रोजगार योग्य बनाने, भारत और विदेश में जॉब प्लेसमेंट में सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में आधुनिक सुविधाओं और सेवाओं से लैस 2,600 वर्ग फुट में फैली इस अपनी तरह की विशाल और आरामदायक शानदार फैसिलिटी में लैंग्वेज और कम्युनिकेशन स्किल्स, रेस्पांसिबल टूरिज़्म, गेस्ट मैनेजमेंट, कल्चरल इमर्शन और सेंस्टिविटी से संबंधित मॉडल और समसामयिक टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी कोर्स, टूर मैनेजमेंट प्रोग्राम और टूर गाइड डेवलपमेंट प्रोग्राम के साथ-साथ साइबर सिक्यूरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर टेक्नोलॉजी कोर्स उपलब्ध करायी जायेगी.