देवघर : जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर सांसद डॉ निशिकांत ने बेबाक तरीके से रखी बात

सांसद डॉ दुबे ने जम्मू कश्मीर में 370 हटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस के कारण जम्मू-कश्मीर में हमेशा से उग्रवादी संगठन के प्रमुख यासीन मलिक व गिलानी को संरक्षण मिलते रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2023 11:55 PM
an image

देवघर : बुधवार को लोकसभा में पारित किए गए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन और आरक्षण विधेयक के समर्थन में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बेबाक तरीके से अपनी बातों को रखी. सांसद डॉ दुबे ने जम्मू कश्मीर के इतिहास और राजनीतिक पहलुओं को विस्तार पूर्वक सदन में रखा. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की जमीनों पर कब्जा कर ली गयी, उन्हें बेदखल किया गया. कश्मीरी पंडितों के साथ-साथ अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को भारत सरकार द्वारा आरक्षण देने का निर्णय बिल्कुल उचित है.


धारा 370 का मुद्दा उठाया

सांसद डॉ दुबे ने जम्मू कश्मीर में 370 हटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस के कारण जम्मू-कश्मीर में हमेशा से उग्रवादी संगठन के प्रमुख यासीन मलिक व गिलानी को संरक्षण मिलते रहा है. जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को अधिकार से वंचित किया जाता रहा है. निश्चित रूप से आज कश्मीरी पंडितों, अनुसूचित जनजाति जाति और अनुसूचित जाति के साथ-साथ पीओके में सीट आरक्षित होने से उनका वाजिब अधिकार मिलेगा. सांसद डॉ दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तैयार किये गये इस बिल का पुरजोर समर्थन किया.

Also Read: डॉ निशिकांत दुबे ने सुंदर पहाड़ी में बच्चों की मौत का मामला सदन में उठाया

Exit mobile version