देवघर में आज इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की एसेंबलिंग यूनिट का सांसद निशिकांत करेंगे उद्घाटन

जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में एमिनेंट डिजिटल्स का बीपीओ सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे दोपहर 1:30 बजे करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2024 12:53 AM
an image

देवघर : दो मार्च को डाबरग्राम इंडस्ट्रियल एरिया में ई-बाइक, ई-स्कूटर व ऑटो बनाने वाले जॉय ब्रांड के एसेंबलिंग यूनिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे करेंगे. यहां वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड कंपनी द्वारा जॉय ब्रांड की इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी व ऑटो तैयार किये जायेंगे. दोपहर 12:30 बजे सांसद डॉ दुबे इसका उद्घाटन करेंगे. वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी एक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली बड़ी कंपनी है. पर्यावरण के अनुकूल गुजरात की यह कंपनी भारत, नेपाल, युगांडा सहित कई देशों में इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है.

एसटीपीआइ में बीपीओ सेंटर का भी सांसद करेंगे उद्घाटन

जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में एमिनेंट डिजिटल्स का बीपीओ सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे दोपहर 1:30 बजे करेंगे. एमिनेंट डिजिटल्स का पूरा सेटअप एसटीपीआइ में तैयार हो चुका है. एमिनेंट डिजिटल्स शुरुआत में 30 आइटी सेक्टर की युवाओं पढ़े-लिखे युवाओं को अवसर देकर इसकी शुरुआत करने जा रही है. एमिनेंट डिजिटल्स मुख्य रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एसएपी, सेल्सफोर्स और अन्य अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करती है.

Exit mobile version