मिस्टर वर्ल्ड अनुज तालियान पहुंचे देवघर, युवाओं को दिये टिप्स, अब तक झारखंड के 20 जिलों का कर चुके हैं दौरा
जानकारी हो कि अनुज तालियान भारत के सफल बॉडी बिल्डरों में से एक हैं. उन्होंने वर्ष 2018 में 12वीं नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता तथा इसके बाद थाइलैंड में आयोजित विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
देवघर : भारतीय सेना में हवलदार सह मिस्टर वर्ल्ड अनुज कुमार तालियान शनिवार को देवघर पहुंचे. सत्संग नगर स्थित आरगोल्ड जिम परिसर में देवघर के युवाओं से मिल कर उन्हें फिटनेस के टिप्स दिये. मिस्टर वर्ल्ड ने कहा कि वे झारखंड दौरे के क्रम में देवघर पहुंचे हैं. भ्रमण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति सजग करना है. युवाओं से मेरी अपील है कि वे किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ें. खेल से जुड़े रहने पर हमेशा फिट रहने के साथ नशे से दूर रहेंगे. इससे समाज, शहर, प्रांत व देश का भला होगा. कम से कम देश के लिए फौज में भर्ती हो सकेंगे और देश के काम आयेंगे. इन सबके लिए जरूरी है कि आप किसी क्षेत्र में जायें, मगर अपना धैर्य नहीं खोयें. मैंने धैर्य ही रखा, तभी यूपी के मेरठ जिले के छोटे से कस्बे छुरू से अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंच सका.
सफल बॉडी बिल्डरों में से एक हैं
जानकारी हो कि अनुज तालियान भारत के सफल बॉडी बिल्डरों में से एक हैं. उन्होंने वर्ष 2018 में 12वीं नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता तथा इसके बाद थाइलैंड में आयोजित विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. नवंबर 2019 में दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप में आयोजित 11वीं विश्व बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. साथ ही उन्होंने मालदीव में आयोजित 54वीं एशियाई बॉडी बिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 में भी स्वर्ण पदक जीता है. मौके पर आरगोल्ड के संचालक मनीष कुमार, किशोर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Also Read: देवघर : टावर चौक पर वाहन जांच के दौरान हंगामा, पहुंचे सांसद, लगाया यह आरोप