ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर मुखिया संघ के सदस्यों ने किया धरना-प्रदर्शन
मधुपुर के बेलपाड़ा स्थित पीएचईडी कार्यालय में मुखिया संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया और जल आपूर्ति की समस्या में सुधार लाने की मांग की. संघ ने क्षेत्र के चापानलों की भी जल्द मरम्मत कराने की मांग की.
मधुपुर . शहर के बेलपाडा स्थित पेयजल स्वच्छता कार्यालय परिसर में बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त पेयजल की समस्या को लेकर जिला मुखिया संघ ने धरना-प्रदर्शन किया. मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शाह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे है. लेकिन विभाग के मनमाने रवैये से ग्रामीण परेशान है. धरना के दौरान विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. मुखिया संघ ने विभाग पर ग्रामीण क्षेत्र में चापानलों की मरम्मत के नाम पर मनमानी करने का आरोप लगाया. है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी सिर्फ कार्यालय में बैठकर कागजी काम ही कर रहे होते है. जमीनी स्तर पर किसी प्रकार की जांच नही होती है. सभी पंचायतों में जनता पानी के लिए परेशान है. जनता को किसी तरह का दिक्कत होती है, तो पहले दरवाजा मुखिया का खटखटाता है, लेकिन मुखियाओं की बात पेयजल विभाग के अधिकारी सुनते तक नहीं है. पेयजल समस्या देखते हुए मुखियाओं ने एक दिवसीय धरना देकर विभाग के अधिकारियों को संकेत दिया. कहा कि विभाग गांवों में पानी की समस्या को जल्द ही दूर करे. कहा कि गर्मी में पानी बड़ी समस्या बनी हुई है.
कार्यपालक अभियंता ने मुखिया संघ के साथ सामंजस्य के साथ काम करने का दिया आश्वासन
इस अवसर पर मुखिया संघ के जिला महामंत्री ललन कुमार मिश्रा ने बताया कि अधिकारी आम लोगों की सुधि लें. कहा कि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि नल जल योजना में विभाग के अधिकारी मनमानी बरत रहे हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. कहा कि नल जल योजना में सुधार लाने की जरूरत है. इस दौरान विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने जल्द से जल्द जल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही मुखियाओं के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष कुमार राजीव रंजन उर्फ निवास मंडल, जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह, मरियम टुडू, मुकेश दास, सुशील सिंह, प्रवीण कुमार भैया, सहीम खान, दिनेश मंडल, कलाम अंसारी, मारगोमुंडा मुखिया संघ के अध्यक्ष सुधीर यादव, करौ प्रखंड के अध्यक्ष मिंटू शेख, मनोज रवानी, दिलीप यादव, विष्णु देव यादव, राजू यादव सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है