मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना: बैंक को भेजी गयी 58,550 किसानों की लिस्ट, हर किसान के खाते में आयेगा 3500 रुपये

देवघर जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू ने बताया कि दे‍वघर जिले में अब तक 1,67,098 किसानों की सूची भेजी जा चुकी है. इनमें 1,03,756 किसानों को जिले में प्राप्त 49 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 3500 रुपये हर किसान को भुगतान किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2023 11:57 PM

देवघर: मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत देवघर जिले के अतिरिक्त 58,550 किसानों को जल्द मुआवजे के पैसे का भुगतान किया जायेगा. जिला सहकारिता कार्यालय के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक को किसानों की सूची भेज दी गयी है. हर किसान को 3500 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाना है. फंड के अनुसार 58,550 किसानों की सूची अपर समाहर्ता के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक को भेजी गयी है. एक सप्ताह के अंदर किसानों के खाते में सुखाड़ राहत के पैसे क्रेडिट होने की संभावना है. बैंकों को जल्द भुगतान करने का निर्देश भी दिया जा चुका है.

देवघर जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू ने बताया कि दे‍वघर जिले में अब तक 1,67,098 किसानों की सूची भेजी जा चुकी है. इनमें 1,03,756 किसानों को जिले में प्राप्त 49 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 3500 रुपये हर किसान को भुगतान किया जा चुका है. जिला सहकारिता कार्यालय के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक को किसानों की सूची भेज दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर किसानों के खाते में सुखाड़ राहत के पैसे क्रेडिट होने की संभावना है.

Also Read: झारखंड: सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब बना सकेंगे सिर्फ बायोमीट्रिक अटेंडेंस, ऑनलाइन हाजिरी पर ही मिलेगा वेतन

विभाग से प्राप्त फंड के अनुसार 58,550 किसानों की सूची अपर समाहर्ता के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक को भेजी गयी है. एक सप्ताह के अंदर किसानों के खाते में सुखाड़ राहत के पैसे क्रेडिट होने की संभावना है. बैंकों को जल्द भुगतान करने का निर्देश भी दिया जा चुका है.

Also Read: झारखंड: एसबीआई क्रेडिट कार्ड व टाटा कार्ड यूजर्स सावधान! फर्जी लिंक भेजकर ठगी कर रहे क्रिमिनल्स, 5 अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version