सब्जी मंडी में बनेगी मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग, विभाग को भेजा जायेगा प्रस्ताव

देवघर के मीना बाजार सब्जी मंडी का आधुनिकीकरण किया जायेगा. यहां मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग निर्माण के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल होंगी. नगर निगम प्रशासन ने मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाने के लिए पुन: विचार करने का निर्णय लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 7:28 PM

संवाददाता, देवघर:

देवघर के मीना बाजार सब्जी मंडी का आधुनिकीकरण किया जायेगा. यहां मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग निर्माण के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल होंगी. नगर निगम प्रशासन ने मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाने के लिए पुन: विचार करने का निर्णय लिया है और इसका प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. यहां मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग के साथ पार्किंग, शौचालय आदि सुविधाएं रहेंगी. देवघर नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवघर का सब्जी मंडी कैंपस काफी पुराना है. रिहायशी इलाके में सब्जी मंडी होने के बाद भी इसका समुचित उपयोग नहीं होने से नगर निगम को पर्याप्त राजस्व प्राप्त नहीं होता है. ब्रिटिश जमाने वाली व्यवस्था के साथ-साथ यहां के दुकानदारों को भी किराया काफी कम चुकाना पड़ता है. लेकिन, साफ सफाई, बिजली, पानी, शौचालय आदि का समुचित इंतजाम नहीं है. ग्राहकों के लिए भी कोई विशेष सुविधाएं नहीं हैं. गर्मी व बरसात के मौसम में दुकानदार पन्नी लगाकर गुजारा करते हैं. सब्जी मंडी के अंदर चबूतरे पर बैठे स्थायी दुकानदारों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है. लेकिन, चबूतरे के नीचे बैठने वाले सब्जी दुकानदारों के अलावा अन्य विक्रेताओं को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों को हर दिन किराया के रूप में जगह के अनुपात में 30 से 50 रुपया तक चुकता करना पड़ता है. वर्तमान में आंकड़ों पर गौर करें तो देवघर सब्जी मंडी में वर्तमान में 200 से ज्यादा सब्जी विक्रेताओं के बैठने के साथ साथ 700 से ज्यादा स्थायी दुकानों का संचालन होता है.

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

सब्जी मंडी, मीना बाजार में मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनाने पर एक बार फिर से विचार किया जा रहा है. चुनाव के बाद इस पर निर्णय लेकर नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा.

योगेंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त,

नगर निगम, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version