Deoghar news : नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों का लिया जायजा, गंदगी देख जतायी नाराजगी
नगर आयुक्त ने बुधवार को निगम क्षेत्र के कई वार्डों का जायजा लिया और इस दौरान कई जगह कचरे का ढेर देखकर नाराजगी जतायी. उन्होंने प्रत्येक दिन सड़क व नाले की सफाई का निर्देश दिया.
संवाददाता, देवघर . नगर निगम की ओर से सबसे अधिक खर्च सफाई पर होती है. निगम की सफाई शाखा और सफाई एजेंसी दोनों को सफाई कार्य में लगाया गया है. कार्यों को गति देने के लिए सफाई विभाग के नोडल पदाधिकारी से लेकर वार्ड जमादार तक रखे गये हैं. इसके बाद भी शहर की सफाई नहीं हो पा रही है. क्लीन देवघर, ग्रीन देवघर केवल स्लोगन बन कर रह गया है. अगहन मास में देश के विभिन्न कोने से शादी करने लोग बाबा धाम आ रहे हैं. वहीं जगह-जगह कचरा होने से लोग शहर की खराब छवि लेकर जाते हैं. इस क्रम में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने शहर में सफाई का जायजा लिया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक जगहों में सड़क किनारे कचरे का ढेर मिला. नगर आयुक्त ने कचरा देखकर सख्त नाराजगी जतायी. उन्होंने निगम की सफाई शाखा और निगम सफाई एजेंसी को शहर को क्लीन रखने के लिए प्रत्येक दिन सफाई करने का निर्देश दिया. बुधवार को नगर आयुक्त ने अपनी टीम के साथ निगम कार्यालय से निकल कर टावर चौक, राय एंड कंपनी, बजरंगी चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, कुंडा, बाजला चौक, सत्संग आश्रम क्षेत्र, बरमसिया चौक, रांगा मोड़, अंतर राज्यीय बस अड्डा आदि दो दर्जन से अधिक जगहों का घूमकर जायजा लिया. उन्होंने इन इलाकों में भी कई जगहों पर सड़क किनारे कचरे का ढेर देखकर नाराजगी जतायी. मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा, रोड सरकार कन्हैया राम, जय प्रकाश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है