संवाददाता, देवघर : शिवगंगा तट पर स्थित श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार करने आये लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. घाट पर मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जायेगा. इसके लिए नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने टीम के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मियों को परिसर की लगातार सफाई हो, इसके लिए दो मजदूरों को स्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति करने, परिसर की लाइटों को दुरुस्त करने, आवश्यकता के अनुसार लाइटों की संख्या बढ़ाने तथा लगातार व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने परिसर के अंदर स्थित तालाब के किनारे उगे आयी झाड़ियों तथा कीचड़ को पूरी तरह से साफ करने के लिए कहा है. वहीं बिजली से संचालित होने वाले शवदाह गृह को चालू करने के लिए निर्माण करने वाले कंपनी को बुलाकर इसके टेकनिकल व्यवस्था की जानकारी लेने का निर्देश दिया है. इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया की मूलभूत सुविधा बेहतर हो इसके लिए निर्देश दिये गये हैं. वहीं सूखे तालाब में पानी की व्यवस्था पर कहा कि जिले में निगम के लिए लोगों को पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता में शामिल है, बावजूद श्मशान घाट जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है. तालाब में पानी की उपलब्धता कैसे हो, इस पर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत कुमार, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, निगम बिजली विभाग के सहायक अभियंता कमलेश सोरेन, सफाई निरीक्षक मनीष भारद्वाज सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. हाइलाइट्स नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है