देवघर. प्रभात खबर में हरिहर बाड़ी तालाब में मिट्टी भरने की खबर प्रकाशित होने के बाद नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद टीम के साथ तालाब देखने पहुंचे. उन्होंने मामले को सही पाकर एसडीओ सागरी बराल से शिकायत की. उनसे तालाब का नेचर बदलने के लिए कार्रवाई करने की अपील की. नगर आयुक्त ने कहा कि, तालाब के पूर्वी हिस्से को मिट्टी से भरा जा रहा है. अभी भी मिट्टी रखी हुई है. उनकी ओर से एसडीओ को शिकायत की गयी है. एसडीओ ने अंचलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. यह पूरी तरह से तालाब का नेचर बदलने का मामला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है