देवघर. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत घटक 4 के लाभुकों को जियो टैग करने की सलाह दी है. जियो टैग करने पर तुरंत बकाया किश्तों का भुगतान होगा. यह जानकारी नगर आयुक्त ने पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक में दी. उन्होंने कहा कि, रुपये की कमी नहीं है. लोग आवास निर्माण कार्य पूरा करें. विभाग की ओर से निर्धारित आवास निर्माण कार्य तीन महीने के अंदर पूर्ण करने को कहा है. लाभुकों को जियो टैग करते ही किश्तों का भुगतान कर दिया जायेगा. इस संबंध में नगर आयुक्त श्री प्रसाद ने कहा कि नये सत्र में पीएम आवास लाभुकों के बीच 3.46 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं. लाभुक जितनी जल्दी आवास कार्य पूर्ण कर जियो टैग करेंगे, उतनी जल्दी बकाया किश्तों का भुगतान कर दिया जायेगा. इसमें पहले आओ पहले पाओ की नीति अपनायी गयी है. वर्तमान में कुल स्वीकृत 15594 आवासों में 10849 पूर्ण हो चुके हैं. शेष आवास प्रगति पर है. बैठक में सहायक नगर आयुक्त विजय हांसदा, नगर मिशन प्रबंधक अनुज राकेश किस्पोट्टा, नगर प्रबंधक मंजु कुमारी, तकनीकी विशेषज्ञ नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे.
* नगर आयुक्त ने पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक की
* नये सत्र में पीएम आवास के लाभुकों को मिल चुका है 3.46 करोड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है