देवघर : नव वर्ष के लिए नगर निगम ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर

नव वर्ष बाबा की पूजा करने बाबाधाम आनेवाले शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए नगर निगम ने जलापूर्ति, सफाई, बिजली व अभियंत्रण व्यवस्था के लिए काम सौंपा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2023 3:40 AM

देवघर : नववर्ष को लेकर नगर निगम तैयार है. बाबा की नगरी आनेवाले शिवभक्तों के स्वागत में जुट गया है. इसके लिए नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने निगम के कार्यों को चार भागों में बांट कर चार नोडल पदाधिकारी व संपर्क पदाधिकारी नियुक्त किये हैं. सभी का नाम और नंबर जारी किया गया है. उन्हें 31 दिसंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि नव वर्ष बाबा की पूजा करने बाबाधाम आनेवाले शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए नगर निगम ने जलापूर्ति, सफाई, बिजली व अभियंत्रण व्यवस्था के लिए काम सौंपा है. सभी को 31 दिसंबर तक कार्य पूरा करने को कहा गया है.

एक नजर पदाधिकारी के नाम व संपर्क नंबर

विभाग का नाम- जलापूर्ति

नोडल पदाधिकारी

सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र किस्कू मोबाइल नंबर- 7903927939

संपर्क पदाधिकारी

जेइ सुमन कुमार वर्मा

मोबाइल नंबर 9934970904

सिटी मिशन मैनेजर कौशल किशोर मोबाइल नंबर: 9934772164

विभाग का नाम- सफाई कार्य

नोडल पदाधिकारी

सहायक नगर आयुक्त विजय कुमार हांसदा

मोबाइल नंबर: 7779978855

संपर्क पदाधिकारी

वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार

मोबाइल नंबर: 9934724222

सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा

मोबाइल नंबर: 7979752547

सिटी मैनेजर मृणाल कुमार

मोबाइल नंबर: 7004600976

विभाग का नाम- पथ प्रकाश

नोडल पदाधिकारी

विजय कुमार हांसदा

मोबाइल नंबर: 7779978855

संपर्क पदाधिकारी

विद्युत प्रभारी किशोर नारायण खवाड़े

मोबाइल नंबर: 8709938276

सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्रा

मोबाइल नंबर: 7979752547

विभाग का नाम- अभियंत्रण शाखा

नोडल पदाधिकारी

सहायक देवघर नगर आयुक्त: राजीव रंजन

कार्यपालक अभियंता: अरविंद कुमार सिंह

संपर्क पदाधिकारी –

सहायक अभियंता पारस कुमार सिंह

मोबाइल नंबर: 7562012239

वैदेही शरण: 9431623430

Also Read: देवघर : 14 वर्ष बाद निशिकांत के साथ मंच पर दिखे हरिनारायण, बढ़ी राजनीति सरगर्मी

Next Article

Exit mobile version