17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, नवरात्र में भी गंदगी से नहीं मिलेगा छुटकारा

देवघर नगर निगम के कर्मी समेत सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. नगर निगम वार्ड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के अलावा सार्वजनिक स्थलों, मुहल्लों एवं गलियों में कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है. दुर्गा पूजा शुरू हो गया है. ऐसे में जगह जगह कूड़ा कचरा होने से शहरवासियों को परेशानी हो रही है.

Deoghar News: देवघर नगर निगम (Deoghar Municipal Corporation) के कर्मी समेत सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से साफ-सफाई व कूड़ा कचरा का उठाव नियमित रूप से प्रभावित हुआ है. नतीजा नगर निगम वार्ड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के अलावा सार्वजनिक स्थलों, मुहल्लों एवं गलियों में कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है. दुर्गा पूजा शुरू हो गया है. ऐसे में जगह जगह कूड़ा कचरा होने से शहरवासियों को परेशानी हो रही है.

गंदगी से परेशान है लोग

कूड़ा से सड़ांध उठने के साथ अब बदबू आने लगी है. छोटे बच्चे हो या बुजुर्ग हर कोई कूड़ा व गंदगी से परेशान हैं. डोर टू डोर कूड़ा उठाव नहीं होने से लोगों के घरों एवं कैंपस में भी गंदगी पसर गया है. नगर निगम का दावा है कि एजेंसी के कर्मचारी साफ सफाई एवं कचरा उठाव में लगे हुए हैं. बावजूद शहर एवं लोगों के घरों का कूड़ा कचरा का उठाव नहीं हो रहा है.

Also Read: Jharkhand News: नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल से देवघर में साफ सफाई ठप, बदबू से लोग परेशान
आरएल सर्राफ हाइस्कूल रोड में जलाया जा रहा है कचरा

शहरवासी कूड़ा कचरा के उठाव नहीं होने से परेशान हो गये हैं. घर हो या बाहर हर जगह कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है. इससे निजात पाने के लिए लोग खुद ही तरकीब लगा रहे हैं. आरएल सर्राफ हाइस्कूल रोड में कूड़ा कचरा का ढेर होने के बाद सोमवार को लोगों ने खुद ही कचरा में आग लगा दिया. नतीजा कचरा तो जलने लगा. लेकिन, प्रदूषित धुआं व आग की लपट से स्थानीय लोगों एवं आवागमन करने वाले लोग परेशान रहे.

सितंबर का नहीं लगेगा यूजर चार्ज

नगर निगम के सफाई कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से साफ सफाई व कूड़ा कचरा उठाव का काम प्रभावित है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने इस असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. नगर आयुक्त ने कहा है कि सितंबर महीने में डोर टू डोर कूड़ा कचरा का उठाव सुचारु रूप से नहीं किया जा रहा है, इसलिए सितंबर महीने का यूजर चार्ज नहीं लगेगा.

नगर आयुक्त ने की सेक्शन पुलिस बल की मांग

देवघर नगर आयुक्त ने सफाई कार्यों को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए एक सेक्शन पुलिस बल की मांग एसपी से की गयी है. एसपी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि निगम कर्मी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पर्व त्योहार शुरू हो गया है. ऐसे में सफाई भी अत्यावश्यक है. कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से समुचित सफाई नहीं हो पा रही है. निजी एजेंसी के माध्यम से सफाई करायी जा रही है. एजेंसी द्वारा भयमुक्त वातावरण में कार्य किया जा सके, इसके लिए पुलिस बल की आवश्यकता है. अनुरोध है कि 26 की रात नौ बजे से एक सेक्शन पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पेट्रोलिंग के लिए नगर निगम को उपलब्ध कराया जाये. नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास संपर्क पदाधिकारी होंगे.

फेडरेशन कर रहा प्राइवेट एजेंसी को हटाने की मांग

नगर निगम के कर्मचारी सहित नियमित व दैनिक पारिश्रमिक पर कार्यरत सफाई कर्मचारी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने पर फेडरेशन द्वारा नगर आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्री ज्ञापन भेजा गया है. भेजे गये ज्ञापन में जहां फेडरेशन राजय की तमाम निकायों से प्राइवेट एजेंसी को हटाने की मांग कर रहा है.

वहीं दूसरी तरफ हड़ताल में एजेंसी के सफाई कर्मियों का समर्थन का दावा भी कर रहा है. इससे एजेंसी के सफाई कर्मचारियों में फेडरेशन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. इधर, सौंपे गये ज्ञापन में नगर विकास विभाग द्वारा स्थापना मद में किये जा रहे अनुदान एवं ऋण 70 फीसदी को बरकरार रखने, सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आलोक में एक मुश्त दैनिक वेतन भोगी एवं अनुबंध कर्मियों का सेवा नियमित किया जाये, निकाय में कार्यरत दैनिक व अनुबंध कर्मियों के क्रियाकलाप को देखते हुए 20 लाख रुपया का बीमा अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करें व निकाय में पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने आदि मांगें की गयी है.

निगम का कार्य बाधित करने व कचरा उठाव नहीं होने पर पूछा शो-कॉज

सफाई कार्यों को करने वाला एजेंसी केएमएस व एमएसएमडब्ल्यूएम के निदेशक से नगर आयुक्त द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर बिंदुवार स्पष्टीकरण का जवाब मांगने के साथ पत्र को फर्स्ट नोटिस फॉर टर्मिनेशन बताया गया है. स्पष्टीकरण के पत्र के माध्यम से कहा गया है कि देवघर नगर निगम के सभी वार्डों में कचरा प्रबंधन का काम होना है. 16 से 22 सितंबर तक कचरा उठाव का काम नगण्य किया गया है. जानबूझ कर कार्यों को बाधित करने एवं आपके कार्य नहीं करने की मंशा के आलोक में शहर को कचरायुक्त करने के कारण आपको कार्यों से मुक्त क्यों नहीं किया जाये.एक सप्ताह के अंदर वाहनों के सभी इंवेंटरी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. कहा गया कि पहले भी सप्ताह में दो से तीन दिन तक कार्यों को बाधित किया जाता रहा है. जिसके तहत आपको अर्थदंड भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें