18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : नगर निगम अपनी संपत्तियों को सुरक्षित करने के लिए जमीनों की करेगी घेराबंदी

देवघर नगर निगम ने अपनी करोड़ों की जमीनों को भू-माफियाओं से बचाने के लिए घेराबंदी कराने की तैयारी शुरू कर दी है. नगर आयुक्त के मुताबिक चिह्नित जमीनों के लिए घेराबंदी का निर्देश दिया गया है.

संवाददाता, देवघर. नगर निगम ने शहर में खाली पड़े निगम की जमीनों की घेराबंदी करने की तैयारी शुरू कर दी है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि फिलहाल कुछ जगहों को चिह्नित किया गया है, जल्द ही सभी की घेराबंदी कराने का काम पूरा कराया जायेगा. इस संबंध में आदेश भी दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शहर में निगम क्षेत्र अंतर्गत पॉश इलाकों में खाली पड़े निगम की संपत्तियों पर भू माफियाओं की नजर है. इसलिए खाली पड़ी जमीनों को सुरक्षित करने के लिए घेराबंदी करायी जायेगी. निगम की संपत्ति को संरक्षित करने के नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा को निर्देश दिया गया है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार सत्संग कॉलेज साइंस ब्लॉक के पास दो भूखंड, जिसमें एक भूखंड करीब तीन एकड़ व दूसरा करीब साठ हजार वर्गफुट का है. इन जगहों पर आसपास के लोगों की ओर से फिलहाल कचरा फेंका जा रहा है. दूसरा पुरनदाहा स्थित खनन विभाग के सामने करीब 30 से 40 हजार वर्गफुट जमीन है. वहीं बैद्यनाथपुर स्थित बंधा दुर्गा मंदिर के पास और पॉश इलाका कहे जाने वाले करीब चार एकड़ से अधिक बायपास भुरभुरा पंचमुखी बजरंगबली मंदिर के पास जमीन को चिह्नित किया गया है. जमीन को मोहनपुर सीओ ने कुछ महीने पहले ही निगम को हैंड ओवर भी कर दिया है. इस जमीन पर कई भू-माफियाओं की नजर होने की खबर पर निगम ने इसेकी घेराबंदी कराने का निर्णय लिया है. निगम की टीम घेराबंदी के लिए एक से दो दिन के अंदर ही टीम भेजने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी निगम के खाली पड़ी भूखंडों की जांच कर घेराबंदी के लिए सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें