24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से मिले ऋण का दीदियां व्यापार में करें अच्छे से उपयोग, कर्ज चुकाकर बनें आत्मनिर्भर : नगर प्रशासक

नगर परिषद ने मधुपुर में पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में दीदिया व छोटे व्यापारी शामिल थे. सभी को प्रशिक्षण दिया गया.

मधुपुर . शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित एक निजी होटल सभागार में बुधवार को नगर परिषद अंतर्गत संचालित योजना दीनदयाल अंत्योदय उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत ऋण प्राप्त महिला स्वयं सहायता समूह व सेप में ऋण प्राप्त महिला व पुरुषों के पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद प्रशासक सुरेंद्र किस्कू ने किया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने महिला स्वयं सहायता समूह को नियमानुसार कम दरों पर विभिन्न बैंकों के सहयोग से ऋण उपलब्ध कराया था. ऋण के माध्यम से समूह की दीदियो को कम दरों पर वित्तीय सहायता देकर, उन्हें रोजगार करने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही उद्यमिता विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें विभिन्न तरह की सामग्रियों का निर्माण करना, मार्केट के जरूरत के अनुसार तैयार की गयी सामग्री बेचना, व्यापार करने का तरीका व समय से बैंक का ऋण चुकाकर आगे का ऋण प्राप्त कर अपने व्यापार को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि सभी दीदी बैंक से ऋण प्राप्त करने के बाद व्यापार में अपने पैसे को उपयोग करें व धीरे-धीरे अपने व्यापार को बढ़ाते हुए ऋण चुकाये. ताकि सरकार की विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ हो सके. उन्होने कहा कि पूरा नगर परिषद परिवार हर तरह की मदद के लिए हमेशा तत्पर है. नगर विकास व आवास विभाग ने संचालित योजना के जरिये शहर के गरीब महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर उन्हें सशक्त करना व व्यापार करके खुद को अपने परिवार को मजबूत करना है, जिसके तहत राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन का संचालन किया जा रहा है. कार्यक्रम में ऋण प्राप्त किये हुए छोटे-छोटे व्यापारी भी शामिल थे. जिन्हें नगर परिषद की मदद से अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नगर परिषद के द्वारा ऋण मुहैया कराया गया था. मौके पर प्रशिक्षण सोसाइटी के निदेशक अमित कुमार, जयसवाल ने सभी प्रशिक्षुओं को मुफ्त प्रशिक्षण टूल किट, चाय नाश्ता, लंच, प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट आदि का वितरण किया. इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार, प्रभाकर चौधरी, राजीव रंजन, सामुदायिक संसाधन सेवी निखत परवीन, नीलम देवी, संगीता देवी, शबाना परवीन, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, बसंती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें