नगर परिषद के कर्मियों ने मांगों के समर्थन में निकाला मशाल जुलूस
झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर छह सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद के कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाला. मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही.
मधुपुर . स्थानीय नप कर्मियों ने झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर छह सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार शाम को मशाल जुलूस निकाला. जुलूस नगर परिषद कार्यालय परिसर से निकाला गया. इस दौरान जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारियों ने थाना रोड, गांधी चौक, राजबाडी रोड, स्टेशन रोड समेत शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर परिषद कार्यालय में पहुंचे. नगर परिषद के स्थायी व दैनिक कर्मियों ने बताया कि सरकार उनकी मांगो पर विचार नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत 12 अगस्त रांची में सीएम आवास पर प्रदर्शन व 23 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. बताया कि दैनिक मानदेय कर्मी का सेवा नियमित करने, आउटसोर्सिंग मजदूरी का भुगतान में भ्रष्टाचार समाप्त करने, जीवन बीमा का लाभ देने, सभी तरह का लाभ सेवानिवृत्त कर्मियों को देने, उच्च पदों पर निकाय कर्मियों से ही पदोन्नति प्रदान करने, वेतन भुगतान सरकार अपने स्तर से करने आदि की मांगें शामिल है. मौके पर फुरकान अंसारी, जावेद इकबाल, अजय कुमार, मनोहर दास,राजेश, मनोज, विनोद, विशाल हाड़ी, मिथुन, श्याम, प्रकाश हाड़ी, मनोज हाड़ी सहित दर्जनों दैनिक मजदूर कर्मी जुलूस में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है