Deoghar news : पुरानी रंजिश में हत्या कर चितोलोढ़िया में फेंकी थी लड़की की लाश, आरोपी महिला समेत दो गिरफ्तार
गिरिडीह पुलिस ने मामले का खुलासा कर जानकारी दी, मामले में देवरी थाना क्षेत्र के पुरनीगड़िया गांव निवासी युवक व उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया गया है.
वरीय संवाददाता, देवघर . गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र निवासी लड़की की हत्या कर शव देवघर के कुंडा थानांतर्गत चित्तोलोढ़िया के एक मैदान में लाकर फेंकने के मामले का खुलासा हो गया. घटना में संलिप्त आरोपित गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के पुरनीगड़िया गांव निवासी राजकुमार हाजरा को गुजरात के सूरत में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया . गिरिडीह पुलिस के सामने पूछताछ में दिये स्वीकारोक्ति बयान में राजकुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से देवघर के कुंडा थानांतर्गत चितोलोढ़िया के पास झाड़ी में फेंक दिया.
पुलिस को आरोपित राजकुमार ने बताया कि किशोरी के घर से अनिता की पुरानी रंजिश थी. उसी का बदला लेने के लिए किशोरी का अपहरण कर हत्या की. गिरफ्तार आरोपित राजकुमार के खिलाफ पूर्व से भी देवरी थाने में चोरी, डकैती, विस्फोटक अधिनियम के 36 साल पुराने छह कांड दर्ज है. यह जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी. देवरी थाना क्षेत्र के नाबालिग बच्ची के गुम होने की सूचना प्राप्त होने के आलोक में देवरी थाने में 31 जनवरी को उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरु कराया गया. तीन फरवरी को सूचना मिली कि देवघर जिलान्तर्गत कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढिया गांव में एक किशोरी की लावारिस शव मिला है, जिसकी पहचान देवरी थाना क्षेत्र से गायब हुई बच्ची के रूप में की गयी. इसके बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया और एसआइटी ने मामले का खुलासा किया. घटना में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक सहित दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है.बाइक से किशोरी को देवघर लाकर दिया गया था घटना काे अंजाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का अपहरण कर उसे बाइक से ही आरोपित देवघर लाया था और गली दबाकर उसकी हत्या करने के बाद शव कुंडा थानांतर्गत चितोलोढ़िया गांव के समीप झाड़ी में फेंका था. तीन फरवरी की सुबह कुंडा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर देवघर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था. सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया था, जिसकी रिपोर्ट में भी उसकी हत्या गला दबाकर करने से पुष्टि हुई है. पांच फरवरी को मृतका के परिजनों ने देवघर सदर अस्पताल पहुंचकर अपहृत किशोरी की पहचान की थी. इसके बाद देवघर पुलिस से मृतका का शव रिसीव कर अंतिम संस्कार करने वे लोग घर ले गये थे.॰राजकुमार ने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया किशोरी के घर से अनिता की थी पुरानी रंजिश, उसी का बदला लेने के लिए किशोरी का अपहरण कर की हत्या॰राजकुमार के खिलाफ पूर्व से भी देवरी थाने में चोरी, डकैती, विस्फोटक अधिनियम के 36 साल पुराने छह कांड हैं दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है