16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनासी डैम से शव मिलने के मामले में हत्या की प्राथमिकी करायी गयी दर्ज

मधुपुर थाना क्षेत्र के राजाबांध निवासी ब्रह्मदेव का शव पुनासी डैम से मिलने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी डैम से मंगलवार को मधुपुर थाना क्षेत्र के राजाबांध निवासी ब्रह्मदेव दास का शव बरामद होने के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में मृतक के पिता गिरीश दास ने थाने में आवेदन देकर मृतक की पत्नी थाना क्षेत्र के लीलुडीह पुनासी निवासी सोनी देवी, साला सरोज दादा,दादा ससुर सहदेव दास, रेखा देवी, देवीपुर थाना क्षेत्र के सुड़ियाबांधी निवासी संजय दास व विपिन दास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में कहा है कि उसके पुत्र की शादी लीलुडीह निवासी रूपेश दास की पुत्री सोनी देवी से एक वर्ष पहले हुई थी. आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी जान से मारने की धमकी देती थी. वहीं इसकी शिकायत करने पर उसके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित किया जाता था. बताया कि आठ नवंबर को ब्रह्मदेव दास अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल पहुंचा था. इसके बाद 11 नवंबर को उसके पुत्र ने मोबाइल पर फोन कर जानकारी दी थी कि यहां पर जान मारने की प्लान बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित अन्य लोगों के साथ लीलुडीह गांव पहुंचा तो बताया कि ब्रह्मदेव पुनासी डैम नहाने गया था, जो डैम में डूब गया है. इधर बताया कि इसके बाद थाने से पुलिस पदाधिकारी व एनडीआरएफ की टीम ने उसके शव को डैम से बाहर निकाला. शव के नाक, कान, सिर व गले में जख्म के निशान थे, जिसे उक्त सभी आरोपी ने मिलकर उसकी हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें