शिमला गांव के पास मिली लाश मामले का उद्भेदन, प्रेम प्रसंग में गमछे से गला घोंट कर युवक की हुई थी हत्या

चितरा क्षेत्र के शिमला गांव के जोरिया के पास युवक सूकर यादव की लाश मिलने के मामले का पुलिस ने छह दिनों में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 7:42 PM

चितरा . सूकर यादव की हत्या मामले में चितरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. वहीं हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि गत 10 मई को थाना क्षेत्र के शिमला गांव स्थित जोरिया किनारे झाड़ियों के बीच चितरा पुलिस ने मंझलीबाद गांव निवासी हृदय यादव के 22 वर्षीय पुत्र सूकर यादव की लाश बरामद की थी. पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन छह दिनों में कर लिया. इस संबंध में सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा व थाना प्रभारी संतोष कुमार ने प्रेसवार्ता कर कांड का उद्भेदन करने की जानकारी पत्रकारों को दी. एसडीपीओ ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी और लाश शिमला जोरिया किनारे फेंक दिया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि थाना क्षेत्र की बड़बाद पंचायत के धावाबाद गांव निवासी भागीरथ रजवार व उसके साले शिमला गांव निवासी राजेश रजवार ने पूछताछ के बाद कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

आरोपियों ने निर्ममता से की थी हत्या, शूकर की आंखें भी फोड़ दी थी

गिरफ्तार आरोपी भागीरथ रजवार ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उनकी बेटी और मृतक युवक सुकर यादव के साथ प्रेम प्रसंग था. वारदात की रात यानी बीते 9 मई को रात्रि में उनकी बेटी से मिलने मृतक युवक सुकर यादव उनके घर आया था. इस दौरान युवक को युवती के पिता भागीरथ व राजेश ने मिलकर युवक के साथ मारपीट के बाद गमछा से गला घोंटकर युवक की हत्या कर दी. उसके बाद दोनों आरोपियों ने शव को बाइक में लादकर शिमला गांव स्थित जोरिया किनारे फेंक दिया. साथ ही कहा कि आक्रोश में आरोपियों ने ही युवक की आंखें भी फोड़ दी थी. उन्होंने कहा कि अनुसंधान के क्रम में कई लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची और फिर गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया. वारदात में उपयोग किए गए बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. कहा आगे अनुसंधान अभी जारी है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. इस मौके पर एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, थाना प्रभारी संतोष कुमार व एएसआई सचिदानंद सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version