पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या करने आरोप
जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में 24 वर्षीय विवाहिता रीता देवी की मौत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जसीडीह
. जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर में 24 वर्षीय विवाहिता रीता देवी की मौत पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका के पिता शुभंकर यादव ने ससुराल वालों को आरोपी बनाया है, जिसमें ससुर चांदपुर निवासी शिवन यादव, सास नेमती देवी, पति राजेश यादव, भैंसूर राजेंद्र यादव, युगल यादव, महेंद्र यादव सहित दोनों गोतनी शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रीता की शादी 2015 में राजेश यादव से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. हाल ही में महिला ने पति को अवैध संबंध बनाते देखा, जिसका विरोध करने पर उसके साथ सभी ने मिलकर मारपीट की. इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके ससुराल पहुंच कर बातचीत कर रहे थे. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए मारने लगे और जान मारने की धमकी दी. इधर, बुधवार को सूचना मिली कि रीता देवी की हत्या कर दी गयी है. पीड़ित परिवार ने उसे आंगन में पड़ा पाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.——————————————————————–महिला की मौत मामले में परिजनों ने दर्ज करायी एफआइआर
मृतका के पति सहित ससुराल वालों को बनाया आरोपितडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है