देवघर : जसीडीह रेल पुलिस ने गुरूवार की सुबह कुमड़ाबाद-रोहिणी स्टेशन के समीप रेल पटरी से एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. मृत युवती के कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि कमर से नीचे का हिस्सा शेष बचा हुआ है. पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया और अस्पताल प्रशासन से शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का आग्रह किया है. रेल पुलिस के एएसआइ रमाशंकर प्रसाद ने बताया कि रोहिणी स्टेशन के पूर्वी-दक्षिणी छोर पर ल पटरी पर शव बिखरा मिला था.
देवघर नगर थाना क्षेत्र के शीतल मल्लिक रोड इलाके में शादी समारोह में शामिल होने पहुंची एक महिला से बाइक सवार बदमाश पर्स छीन कर फरार हो गये. यह घटना रात करीब आठ बजे की बतायी जाती है. भुक्तभोगी महिला मीनाक्षी झा पति उदय नारायण झा ने घटना की थाने में शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि वह बांका की रहने वाली है. अपने एक परिजन के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए देवघर पहुंची थी. शीतल मल्लिक रोड स्थित विक्रमशिला अपार्टमेंट से समारोह स्थल के लिए शाम के आठ बजे निकल रहीं थी, तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पास में आये और हाथ मे पकड़े पर्स को छीन कर भाग गये. पर्स में नकद पांच हजार रुपये, महंगा मोबाइल, सोने की कानबाली व नथिया रखे थे, जिसकी कीमत लगभग 30 से 40 हजार होगी.
Also Read: देवघर : पांच माह बाद भी छह सीएचसी में चालू नहीं हो सका ब्लड स्टोरेज यूनिट