पीएम मोदी से बड़ा नेता कोई नही, सारठ में भाजपा की होगी एकतरफा जीत : रणधीर

बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह की अगुवाई में कई लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. रणधीर सिंह ने सभी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पीएम की सभा के बाद में लोगों का काफी उत्साह है और मेरी जीत तय है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:10 PM

सारठ . सारठ से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह के सहरजोरी स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय के सामने झामुमो समेत विभिन्न पार्टियां छोड़ कईयो ने भाजपा का दामन थामा. शामिल होने वाले सभी को विधायक रणधीर सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. पूछे जाने पर प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि सारठ क्षेत्र में पीएम की सभा होने के बाद लोगों में काफी उत्साह है, जो उत्साह वोट में परिणत हो चुका है. कहा कि सारठ में विपक्षी के पति-पत्नी या अप्पू-पप्पू से कोई प्रभाव नही पड़ने वाला है. कहा कि जनता पिछले 10 वर्षों से मुझे और मेरे काम व सेवा को देख रही है. कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहीं हैं, जहां में कम से कम 10 बार नहीं गया हूं. बताया कि पिछले कई दशकों से लोगों के अधूरे सपने को हमने अपनी मेहनत व सेवा तथा जनता के आशीर्वाद से सच कर दिखाया है. 23 को विपक्षी के मंसूबे धरे के धरे रह जायेंगे और क्षेत्र में एक बार फिर कमल खिलेगा. इधर बुधवार देर शाम को रणधीर सिंह ने सारठ बाजार क्षेत्र में समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण कर लोगो से वोट का आशीर्वाद मांगा. मौके पर विधायक के साथ नवीन वर्मा,आशीष वर्मा,दीपक सिंह,शुभम सिन्हा समेत कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version