मेरे परंपरागत वोट में आयी है कमी, जल्द ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर करूंगा समीक्षा : रणधीर
विधानसभा चुनाव में आये परिणाम के बाद सारठ सीट से भाजपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. रणधीर ने कहा हार के कारणों की समीक्षा करूंगा.
प्रतिनिधि, चितरा. मेरे परंपरागत वोट में कमी आयी है और जल्द ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हार के कारणों की समीक्षा की जायेगी. उक्त बातें सोमवार को सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने अपने सहरजोरी स्थित आवास में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरी होता है. मैं लोकतंत्र के फैसले का सम्मान करता हूं, साथ ही कहा कि मैं पूर्व की तरह जनता की सेवा करता रहूंगा. पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने यह भी कहा कि कई तरह की चूक हुई है. क्या व कहां-कहां हमारी चूक हुई है, इसका विश्लेषण जल्द ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर किया जायेगा. उन्होंने अपनी हार को लेकर यह भी आरोप लगाया कि मतदान के दिन प्रशासन झामुमो के दबाव में एजेंट के रूप में काम कर रही थी, जिससे मेरे पक्ष में मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया गया. रणधीर ने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोगों ने मेरे वोटरों को डराने धमकाने का भी काम किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से काम किया है, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप मुझे वोट नहीं मिला. कहा कि मुझे मिलने वाले परंपरागत वोट अपेक्षाकृत कम आये है, साथ ही कहा कि कुछ लोगों ने भीतरघात भी किया है. कहा कि मुझ पर विश्वास जताने वालों का आभार प्रकट करता हूं, साथ ही चुनाव जीतने वाले वर्तमान विधायक को जीत की शुभकामनाएं देता हूं. इस मौके पर दर्जनों समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है