भाजपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सिमरा मंडल के कोडाडीह, गौरीपुर, सिमरा, सकरी गली, कुसमिल, मालेडीह, चांदडीह, पैनी खिरोंदा, राजाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:06 PM
an image

मधुपुर. भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने रविवार को जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में सिमरा मंडल के कोडाडीह, गौरीपुर, सिमरा, सकरी गली, कुसमिल, मालेडीह, चांदडीह, पैनी खिरोंदा, राजाडीह आदि गांवों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो ने वोट खरीदने के लिए पैसा बांटना शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग को इस मसले पर ध्यान देना चाहिए और रात्रि में उनकी जो प्रचार गाड़ी है, उसकी जांच होनी चाहिए. कहा कि मुस्लिम और आदिवासी तो झामुमो का परंपरागत मतदाता है, वह कहां जायेंगे?. इसलिए वे एक पक्ष विशेष के वोटों को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं. झामुमो प्रत्याशी अपनी सुनिश्चित हार को देखकर बौखला गये हैं और जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थकों से उलझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सब का विश्वास की धारना लेकर के चलती है. केंद्र सरकार धर्म के आधार पर विभेद करके योजनाओं को लागू नहीं करती. बल्कि जो योजना लागू होती है वह संपूर्ण भारतवर्ष के सभी जातियों के लिए होती है. झारखंड सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर अपना वोट बैंक बना रही है. यह बांग्लादेशी घुसपैठ हैं यहां के रोजगार को छीन ले रहे हैं. जनआशीर्वाद यात्रा में गंगा नारायण सिंह के साथ प्रखंड अध्यक्ष विष्णु रावत, मनोज झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version