जयंती व पतरो नदी सूखने से मधुपुर शहर में जलापूर्ति योजना ठप
दोनों नदियां सूखने से मधुपुर शहर में शहरी जलापूर्ति योजना ठप हाे गयी है.
मधुपुर : गर्मी की शुरुआत हाेते में ही जयंती नदी व पतरो नदी के सूखने से मधुपुर शहर को पीने का पानी मिलना बंद हो गया है. इन दोनों नदियों का भू-गर्भ जलस्तर तेजी से नीचे जाने के कारण पानी नहीं निकल रहा है. दोनों नदियां सूखने से मधुपुर शहर में शहरी जलापूर्ति योजना ठप हाे गयी है. मधुपुर शहर के कई ड्राइजोन मुहल्ले नदियों से होने वाली जलापूर्ति पर ही आश्रित है. मधुपुर शहर के नया बाजार, मीना बाजार व पथलचपटी स्थित ड्राइजोन इलाके में पानी की किल्लत बढ़ गयी है. शहर में चार दशक पुरानी शहरी जलापूर्ति योजना अभी बंद है. इस पुरानी जलापूर्ति योजना के जरिये पतरो नदी से पानी शहर को मिलता था. हालांकि मधुपुर नयी शहरी जलापूर्ति योजना का काम चल रहा है. इसमें सभी मुहल्ले को जोड़ा गया है, लेकिन नदियों को सूखने से इन जलापूर्ति योजना के भविष्य पर अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं.