प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के चटर्जी मैदान में मां मनसा क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रुप-बी का अंतिम लीग मैच सोमवार को खेला गया. इसमें नालंदा क्रिकेट क्लब ने दानापुर रेलवे टीम को आठ रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. मैच में दानापुर टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. नालंदा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 167 रनों का लक्ष्य रखा. बल्लेबाज कुश कुमार ने 21 गेंदों पर 37 व नमन ने 27 रनों का योगदान दिया. वहीं दानापुर के गेंदबाज अभिजीत सिंह व सुमन राज ने तीन-तीन विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दानापुर टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी और आठ रनों से मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. इसमें केशव कुमार ने 46 व सुमन राज ने 37 रनों का योगदान दिया. नालंदा के गेंदबाज आकाश व अर्णव कुमार ने दो-दो विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच नालंदा टीम के कुश कुमार को दिया गया. मैच में निर्णायक अभिषेक आनंद व सौरभ शेखर, स्कोरर पवन कुमार व राहुल कुमार तथा उद्घोषक शैलेश कुमार थे. टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को स्टार क्लब गंगटी व नालंदा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है